प्रधानमंत्री मोदी ने विशाख रिफाइनरी में अवशिष्ट उन्नयन इकाई की सफलता पर जताई प्रसन्नता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश स्थित विशाख रिफाइनरी में अवशिष्ट उन्नयन इकाई (रेजिडुअल अपग्रेडेशन यूनिट) के सफल संचालन की सराहना की है। उन्होंने इसे ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम उपलब्धि बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अत्याधुनिक इकाई से रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और कच्चे तेल का अधिकतम एवं प्रभावी उपयोग संभव हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि अवशिष्ट उन्नयन तकनीक के माध्यम से उच्च मूल्य वाले पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन बढ़ेगा, जिससे आयात पर निर्भरता कम होगी और देश की ऊर्जा सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ होगी। प्रधानमंत्री ने इस परियोजना से जुड़े इंजीनियरों, तकनीशियनों और कर्मचारियों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसी उन्नत परियोजनाएं भारत को वैश्विक ऊर्जा मानचित्र पर और अधिक सशक्त बनाएंगी तथा रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास को भी नई गति देंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने