सोरांव में SIR अभियान के तहत भाजपा की द्वितीय कार्यशाला आयोजित, मतदाता सूची शुद्धिकरण पर हुआ

सोरांव में SIR अभियान के तहत भाजपा की द्वितीय कार्यशाला आयोजित, मतदाता सूची शुद्धिकरण पर हुआ मंथन

प्रयागराज जनपद के सोरांव क्षेत्र में मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी, गंगापार प्रयागराज (काशी क्षेत्र) द्वारा द्वितीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी,  भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, जिला प्रभारी गंगापार प्रयागराज उत्तर मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष कविता पटेल, ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्रा एवं सोरांव ब्लॉक प्रमुख प्रदीप पासी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान वक्ताओं ने मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी एवं अद्यतन बनाए रखने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही बूथ स्तर तक SIR अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक जागरूक कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है और मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का आधार है।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। अंत में आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने