कैलाश कॉलोनी MCD स्कूल में CSR पहल के तहत स्कूल बैग वितरण, बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी
नई दिल्ली। कैलाश कॉलोनी स्थित एमसीडी प्राथमिक विद्यालय में @GAILIndia की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बांसुरी स्वराज ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें प्रोत्साहित किया।।
कार्यक्रम में बच्चों के साथ समय बिताने का अवसर मिला, जहां उनके चेहरों पर खुशी, उत्साह और आत्मविश्वास साफ दिखाई दिया।
इस अवसर पर बच्चों को आवश्यक शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए गए, जिससे उनकी पढ़ाई को मजबूती मिले और वे आगे बढ़कर अपने सपनों को साकार कर सकें। कार्यक्रम यह संदेश देता है कि समय पर मिला सहयोग और संसाधन बच्चों की शैक्षणिक यात्रा को सशक्त बनाते हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक शिखा राय तथा निगम पार्षद अंजुम मंडल की भी उपस्थिति रही। उन्होंने शिक्षा से जुड़े ऐसे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है।
यह आयोजन शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
Tags
Delhi