रानी वेलु नचियार की जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया नमन, वीरता और स्वशासन के आदर्शों को किया स्मरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महान वीरांगना रानी वेलु नचियार की जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन किया और उनके अद्वितीय साहस, सैन्य कुशलता तथा राष्ट्रभक्ति को स्मरण किया। प्रधानमंत्री ने रानी वेलु नचियार को भारत की सबसे साहसी महिला योद्धाओं में से एक बताते हुए कहा कि उन्होंने औपनिवेशिक दासता के विरुद्ध संघर्ष कर देश के स्वशासन के अधिकार को मजबूती से स्थापित करने का प्रयास किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रानी वेलु नचियार का जीवन साहस, नेतृत्व और रणनीतिक कौशल का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपने राज्य और सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष किया तथा विदेशी सत्ता के सामने कभी समर्पण नहीं किया। उनका योगदान केवल युद्ध तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सुशासन, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देने में भी उनका अहम स्थान रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि रानी वेलु नचियार की दूरदर्शिता और बलिदान आज भी देशवासियों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को प्रेरित करता है। उन्होंने ‘एक्स’ पर साझा संदेश में कहा कि रानी वेलु नचियार का जीवन साहस और देशभक्ति का प्रकाश स्तंभ है, जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के मार्ग पर अग्रसर करता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने