उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था, विकास कार्यों और आगामी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय के साथ जनहित से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने, विकास परियोजनाओं की प्रगति तथा आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
यह मुलाकात राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Tags
देश विदेश