प्रयागराज में एनसीसी कैडेट्स की रोमांचक पैरासेलिंग उड़ान, तृतीय दिवस पर दिखा उत्साह और आत्मबल

प्रयागराज। 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में भारतीय वायु सेना क्षेत्र, फाफामऊ स्थित पड़िला महादेव जी हवाई पट्टी पर आयोजित पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर गतिविधि शिविर का तृतीय दिवस एनसीसी कैडेट्स के साहस, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रबंधन क्षमता का प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आया।
प्रतिकूल वायु परिस्थितियों के बावजूद कैडेट्स ने पूरे उत्साह, आत्मविश्वास और संकल्प के साथ पैरासेलिंग गतिविधियों में सहभागिता की। सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करते हुए हवा की दिशा में परिवर्तन कर गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित किया गया, जो आयोजकों की सतर्कता और कुशल नेतृत्व को दर्शाता है।
इस पाँच दिवसीय एडवेंचर शिविर की कमान 17 यूपी बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह को सौंपी गई है। उनके कुशल निर्देशन में शिविर अनुशासन, सुरक्षा और उद्देश्यपूर्ण प्रशिक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल ने मुख्यालय से शिविर की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आयोजन की सराहना की। तृतीय दिवस पर केवल 17 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने ही एडवेंचर गतिविधियों में भाग लिया।

कैडेट्स का उत्साहवर्धन करने हेतु विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सहायक एनसीसी अधिकारियों ने भी पैरासेलिंग बैलून से उड़ान भरकर उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं, चित्रकूट पैराग्लाइडिंग एडवेंचर संस्था के मुख्य इंस्ट्रक्टर शशि कुमार यादव एवं उनकी टीम के तकनीकी सहयोग से यह आयोजन पूरी तरह सुरक्षित और सफल रहा।
यह एडवेंचर शिविर कैडेट्स में साहस, आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने