सीएम योगी का बड़ा बयान: हिंदू समाज को तोड़ने वालों के मुंह पर लगा ‘बांग्लादेश’ का टेप

जागद्गुरु रामानंदाचार्य प्राकट्य उत्सव में सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, कहा– हिंदू समाज को बांटने की साजिश

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित जागद्गुरु रामानंदाचार्य के 726वें प्राकट्य उत्सव के दौरान विपक्ष पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग धर्मनिरपेक्षता की आड़ में हिंदू समाज को तोड़ने का प्रयास करते हैं, उनके मुंह पर आज बांग्लादेश का नाम एक टेप की तरह चिपक गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी के दर्शन किए। इसके बाद वे प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने वाले लोग देश और सनातन संस्कृति के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि जागद्गुरु रामानंदाचार्य ने समाज को जोड़ने का काम किया और जाति-भेद से ऊपर उठकर भक्ति और समरसता का संदेश दिया।
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग आज भी समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें इतिहास और वर्तमान दोनों से सबक लेना चाहिए। उन्होंने संतों और समाज से अपील की कि सनातन धर्म की एकता को मजबूत करें और विभाजनकारी ताकतों को कमजोर करें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने